नवादा में जनसुराज पार्टी ने रविवार को न्यू एरिया स्थित अपने पार्टी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पार्टी ने पंचायत से लेकर लोकसभा तक के सभी आगामी चुनाव लड़ने की घोषणा की। पार्टी के वरिष्ठ नेता और नवादा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे डॉ. अनुज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। डॉ. अनुज कुमार ने कार्यकर्ताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पार्टी वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव, 2027 के नगर निकाय चुनाव, 2028 के विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने एक विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने बैठक का संचालन किया। बैठक के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम लखन सिंह डांगी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। बैठक में हसुआ क्षेत्र के उम्मीदवार सूर्यदेव प्रसाद वर्मा, रजौली के उम्मीदवार नरेश चौधरी, वारिसलीगंज के उम्मीदवार उमेश यादव और गोविंदपुर की उम्मीदवार पूनम देवी सहित सरयू प्रसाद कुशवाहा, अनिल सिंह, कन्हैया कुमार बादल, मो. गुलाम मुस्तफा, रौशन कुमार, राहुल सिंह, प्रत्युष कुमार, राजकुमार राज, नीरज कुमार, कन्हैया कुमार, जुबैर आलम चुन्नू, मो. एजाज, स्वीटी सिंह, सरस्वती देवी, गीता देवी जैसे कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इन नेताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों पर अपने अनुभव साझा किए और पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त और क्रियाशील बनाने के लिए सुझाव दिए।
https://ift.tt/NakSc7O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply