नवादा जिले से एक हैरान कर देने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां चिकन चिली खाने के दौरान हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। बदमाशों ने एक युवक पर ऑटोमैटिक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। रजौली थाना क्षेत्र के घसियाडी गांव की घटना पूरा मामला सोमवार देर रात का है। यह घटना नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के घसियाडी गांव में हुई। जानकारी के अनुसार गांव के ही राजेश मांझी अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर चिकन चिली खा रहा था। तीनों ने पहले दुकान से चिकन चिली खरीदी और फिर गांव में ही बैठकर खाने लगे। इसी दौरान वहां कुछ युवक पहुंचे और बिना किसी खास वजह के गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद के बाद अचानक हमला प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले एक युवक आया और गाली देकर चला गया। कुछ देर बाद वह तीन-चार अन्य लोगों के साथ वापस लौटा और अचानक मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और हाथापाई होने लगी। इसी दौरान हमलावरों में से एक युवक ने ऑटोमैटिक चाकू निकाल लिया और राजेश मांझी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। तीन जगह चाकू से वार, युवक लहूलुहान हमलावर ने राजेश मांझी के शरीर के सीने, जांघ और हाथ पर चाकू से वार किया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरातफरी मच गई। राजेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। खून बहता देख उसके दोस्त घबरा गए और शोर मचाने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीएमसीएच किया गया रेफर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने राजेश मांझी की हालत को गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार चाकू के घाव गहरे हैं और काफी खून बह चुका है। फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मारपीट में दूसरा युवक भी घायल इस घटना में राजेश मांझी के अलावा अमरकांत कुमार नामक एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान उसके सिर पर ईंट (एट) से वार किया गया, जिससे वह भी जख्मी हो गया। अमरकांत का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित के दोस्त ने सुनाई आपबीती घायल राजेश मांझी के दोस्त गोपाल कुमार ने बताया कि वे लोग दुकान से चिकन चिली खरीदकर आराम से खा रहे थे। तभी एक व्यक्ति आकर गाली देने लगा। थोड़ी देर बाद वह अपने साथियों के साथ लौटा और अचानक हमला कर दिया। गोपाल के मुताबिक, “हम कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसने ऑटोमैटिक चाकू निकालकर राजेश पर लगातार वार कर दिए। खून गिरता देख हम घबरा गए।” घटना के बाद हमलावर फरार वारदात को अंजाम देने के बाद 5 से 6 की संख्या में हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस कर रही जांच रजौली थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके।
https://ift.tt/IQ82w7u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply