सिटी रिपोर्टर| नवादा समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से डायट नवादा के सभागार में करियर काउंसलिंग उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्देश्य था दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों से परिचित कराना तथा शिक्षकों को प्रभावी मार्गदर्शन के लिए तैयार करना। पहले दिन अकबरपुर, काशीचक, हिसुआ, कौआकोल, गोविंदपुर, मेसकौर और नरहट प्रखंडों से 200 शिक्षक और प्रधानाध्यापक पहुंचे। सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सत्रों में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्षा ए, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अर्चना, राकेश तथा पिरामल फाउंडेशन से सुजीत, संजीव, प्रशांत, दीपाली और राहत की उपस्थिति रही। डायट नवादा के प्राचार्य फैयाज ने शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए करियर काउंसलिंग की आवश्यकता और प्रभाव पर विस्तार से बताया। अभियान के अगले चरण में आठ से तेईस दिसंबर तक जिले के सभी उच्च विद्यालयों में छात्र करियर काउंसलिंग कक्ष स्थापित किए जाएंगे। इसके तहत शिक्षकों का उन्मुखीकरण, छात्रों की व्यक्तिगत करियर सलाह, प्रत्येक छात्र का करियर अभिलेख तैयार करना और विशेषज्ञों के साथ प्रेरक संवाद शामिल होंगे। जिले के सभी विद्यालयों में एक साथ, एक संकल्प और समर्पण के साथ शुरू की गई यह पहल विद्यार्थियों को अपने भविष्य के चयन में आत्मविश्वास और स्पष्ट दिशा प्रदान करेगी।
https://ift.tt/mCQtkze
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply