नवादा जिले के रोह प्रखंड के रूपौ गांव में एशिया दलित अधिकार मंच और ग्लोबल कॉल टू एक्शन पॉवर्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और युवाओं का आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के राज्य समन्वयक धर्मदेव पासवान ने बताया कि आज भी लाखों गरीब परिवारों के पास आयुष्मान भारत कार्ड नहीं है, जबकि उनके पास राशन कार्ड मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस योजना का लाभ दलितों को नहीं मिल पा रहा है। पासवान ने सरकारी कर्मचारियों की गंभीरता की कमी और नियमों का पालन न करने को इसका मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सैकड़ों लोग आज भी इस योजना के लाभ से वंचित हैं। रूपौ गांव में सामाजिक युवाओं के प्रयासों से सैकड़ों महिला, पुरुष और युवाओं का सफलतापूर्वक पंजीकरण किया गया। पासवान ने बताया कि यह कार्य सामाजिक साथियों द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में सहयोगी साथियों में प्रिंस राज, विनोद पासवान, पप्पू पासवान, तकनीकी संचालक रामबिलास पासवान, सीआरसी मीना कुमारी और नवनीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
https://ift.tt/I4sZpeS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply