नवादा नगर परिषद ने शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कार्यपालक पदाधिकारी सतीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई प्रजातंत्र चौक से अस्पताल रोड और स्टेशन रोड तक की गई। अभियान के दौरान अवैध कब्जों को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करने से पहले सभी अतिक्रमणकारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वयं कब्जा हटाने के लिए सूचित किया था। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा कार्यपालक पदाधिकारी सतीश कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी प्रमुख चौराहों और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उनकी दुकानों को सील किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमणकारी स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि शहर में किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी यह अभियान शहर में बढ़ती यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए शुरू किया गया है। अतिक्रमण के कारण सड़कों पर अक्सर घंटों जाम लगा रहता था, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अभियान के परिणामस्वरूप, गुरुवार को मेन रोड और प्रजातंत्र चौक पर यातायात जाम की समस्या में कमी देखी गई। वाहनों की आवाजाही सुगम हुई, जिससे लोगों को दैनिक जाम से राहत मिली। प्रशासन का लक्ष्य है कि यह अभियान शहर को पूरी तरह जाम मुक्त बनाने में प्रभावी साबित हो।
https://ift.tt/WN9axYu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply