DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नवादा बाजार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:674 मरीजों की हुई जांच, दवाइयां भी वितरित की गई

बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार में रविवार को शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य मेले में 674 मरीजों की जांच की गई। यह शिविर शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी नवादा बाजार में आयोजित किया गया था, जो देर शाम तक चला। इस निशुल्क शिविर में फिजिशियन डॉ. दिलीप कुमार, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. शाहिद इकबाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरेश कुमार, होमियो फिजिशियन डॉ. अमृत कुमार सिंह और डॉ. बृज बिहारी राव, दृष्टि दोष विशेषज्ञ डॉ. अनूप कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट सतीश कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट आर.के. सिंह सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैथोलैब और नर्सिंग टीम ने अपनी सेवाएं दीं। विभिन्न रोगों की जांच के अतिरिक्त, 403 मरीजों की मधुमेह (डायबिटीज) की जांच की गई। नेत्र जांच के दौरान 31 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह, पूर्व मुखिया दयाशंकर सिंह, संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह, विजय प्रसाद साह और चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों और चिकित्सकों का फूल का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य शैलेश कुमार, हेमशंकर, विष्णु कुमार, मनोरंजन सिंह, राजेश रजक, मनोज, तनुजा, गुंजिता, ओम, आरती, भारती, गजाला, पूजा, सोनाली, ऋषम और शिवम सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।


https://ift.tt/fp7geQZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *