नवादा पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए पानी की टंकियों में छिपाकर रखी गई लगभग 1000 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई बिहार-झारखंड सीमा क्षेत्र के रजौली थाना अंतर्गत जरलाही के जंगल में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया नए साल के लिए शराब की पैकिंग कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सोमवार शाम को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने 500 लीटर क्षमता वाली सफेद, काले और नीले रंग की पानी की टंकियों में छिपाकर रखी गई शराब बरामद की। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई नवादा जिले में बिहार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। छापेमारी दल में पीएसआई सचिन कुमार, एएसआई अमित कुमार, एएसआई सत्यदेव प्रसाद और एएसआई पवन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे। छापेमारी के दौरान, शराब की पैकिंग में जुटे दो लोग पुलिस को देखकर जंगली रास्तों से भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। अर्धनिर्मित शराब को भी जमीन पर गिराकर नष्ट कर दिया गया जब्त की गई शराब के अतिरिक्त, मौके पर मिली अर्धनिर्मित शराब को भी जमीन पर गिराकर नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह शराब नए साल के जश्न में उपयोग के लिए घने जंगल में पैक की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/qu5xPwt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply