नवादा में शनिवार को खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्षों और मिल संचालकों से धान अधिप्राप्ति से संबंधित समस्याओं और सुझावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जिले में अधिकतम धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित और लाभकारी मूल्य मिल सके। जिला पदाधिकारी ने धान और सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सीएमआर की गुणवत्ता पिछले वर्ष की तरह उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, राइस मिलरों द्वारा अग्रिम सीएमआर उपलब्ध कराने के बाद ही पैक्स के माध्यम से धान की आपूर्ति की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने अधिप्राप्ति कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने तथा इसे पारदर्शी, व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित मिल संचालकों को भी गुणवत्ता सुनिश्चित करने, निर्धारित मानकों के अनुरूप चावल उपलब्ध कराने और पूरी प्रक्रिया को नियमबद्ध तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएमएसएफसी, पैक्स अध्यक्षों सहित संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/JtA4hyp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply