नवादा मंडल कारा में 7 दिसंबर 2025 को निरक्षर बंदियों के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 143 पुरुष और 23 महिला बंदियों ने भाग लिया, जिन्हें साक्षरता अभियान के तहत शिक्षित किया गया था। यह परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इसका उद्देश्य साक्षर बनाए गए बंदियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है, ताकि वे सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दो शिक्षा सेवक प्रतिनियुक्त किए गए थे। इस दौरान प्रभारी उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक, प्रधान लिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक और कक्षपालगण भी उपस्थित रहे। बंदियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लिया और यह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। यह पहल बंदियों के पुनर्वास और सामाजिक एकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
https://ift.tt/8B7tqmT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply