नवादा में बुधवार रात एक गैरेज में आग लगने से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस घटना में तीन मोटरसाइकिल और चार कारों सहित अन्य सामान नष्ट हो गए। यह आग नवादा नगर थाना क्षेत्र के गुनवां स्थित डाक बाबा मैरिज हॉल के गैरेज में लगी थी। मैरिज हॉल के मालिक रवींद्र कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात फोन पर गैरेज में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं रवींद्र कुमार के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने शॉर्ट-सर्किट की संभावना से इनकार करते हुए आशंका जताई कि किसी ने दुश्मनी के कारण आग लगाई होगी। उन्होंने बताया कि वे रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर गए थे और सुबह उन्हें दुकान का ताला खुला होने और आग लगने की जानकारी मिली। पीड़ित के आवेदन पर विचार किया जाएगा- थाना प्रभारी घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस पीड़ित दुकानदार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/20Cy3Nt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply