किशनगंज में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को कथित तौर पर मारपीट कर जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है। पीड़िता को गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मारपीट के बाद पिलाया जहर, सुसाइड नोट लिखने को कहा पीड़िता की पहचान पटना के बाढ़ निवासी संजय तिवारी की बेटी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। पूजा ने बताया कि बुधवार को पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर जबरन जहर पिला दिया गया। उसने यह भी आरोप लगाया कि घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे सुसाइड नोट लिखने के लिए भी कहा गया था। पूजा के अनुसार, उसकी पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दुमोहनी निवासी कुंज बिहारी से इंस्टाग्राम पर हुई थी। बाद में उन्हें पता चला कि वे दूर के रिश्तेदार हैं। परिजनों की सहमति के बाद दोनों की शादी 2024 में धूमधाम से हुई थी। दहेज के लिए सास, ससुर और ननद करते थे मारपीट हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों द्वारा लाखों रुपये दहेज की मांग की जाने लगी। पूजा ने आरोप लगाया कि उसकी सास, ससुर और ननद उसके साथ मारपीट करते थे। पीड़िता के पिता संजय तिवारी ने बताया कि शादी के एक महीने बाद से ही उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट की जाती थी। इसी वजह से वे अपनी बेटी को बहादुरगंज से अपने गांव ले गए थे। लेकिन, कुछ दिनों बाद ससुराल वाले उनके घर पहुंचे और पूजा को वापस अपने साथ ले आए। घटना के बाद सदर अस्पताल में लड़की और लड़के के परिजनों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज की स्थिति भी बन गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शादी में 15 लाख रुपया दिया था दहेज उन्होंने कहा कि युवक बेरोजगार था और 15 लाख रुपया दहेज में उनके द्वारा दिया गया लेकिन इससे ससुराल वालों का पेट नहीं भरा एवं और 15 लाख रूपये की मांग की जाने लगी। वही सदर अस्पताल पहुंचे दोनों ही परिवारों के लोग आपस में भीड़ गए इस दौरान लड़की वालो ने जमकर हंगामा किया ।पीड़िता की मां ने भी आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे दहेज लोभियों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए। इधर युवक कुंज बिहारी का कहना है कि ससुराल वाले जो भी आरोप लगा रहे है वो गलत है।पीड़िता के परिजनों द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ थाने में आवेदन देने की बात कही गई है।परिजनों द्वारा फिलहाल थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।
https://ift.tt/uzFXg5t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply