सिटी रिपोर्टर| रिविलगंज नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी सारण वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से श्रीनाथ बाबा घाट (सेमरिया) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी घाटों की सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग, पुलिस बल और गोताखोर की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं सीसीटीवी कैमरों की सुचारू स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। डीएम और एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नववर्ष पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय पर किए जाएं। घाटों पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाई जाए और प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ कौशल कुमार, ईओ किशोर कुणाल एवं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सारण पुलिस ने नव वर्ष 2026 के अवसर पर जिले में विशेष सतर्कता और सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक और थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष की पहली तिथि पर सांस्कृतिक केंद्रों, पार्कों, पिकनिक स्थलों, तालाबों, नदियों और होटल सहित सभी पर्यटक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए।
https://ift.tt/4DmPfRF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply