फुल्लीडुमर| साहित्य परिषद खेसर के तत्वावधान में बीते वर्ष की विदाई एवं नव वर्ष के स्वागत को लेकर खेसर स्थित सुंदरम कंप्यूटर सेंटर के प्रशाल में एक कवि गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बासुकी प्रसाद भगत ने एवं गोष्ठी का संचालन परिषद के संयोजक रामजी चंद्र ने किया। गोष्ठी में साहित्य परिषद खेसर, शंभूगंज एवं बेलहर के जन जागृति साहित्य परिषद के कवियों एवं साहित्यकारों ने भाग लिया। कवि गोष्ठी की शुरुआत कवियों, साहित्यकारों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बेलहर जन जागृति साहित्य परिषद के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशव, सतीश चंद्र, कवयित्रि डॉक्टर संगीता, डॉक्टर सिकंदर पंडित, दयानंद गुप्ता, सत्यनारायण पंडित, ऋतुराज सिंह के अलावे साहित्य परिषद खेसर एवं शंभूगंज के कवि समीर कुमार सिंह, अशोक यादव झंझटी, डॉक्टर सरजू पंडित सौम्य, डॉक्टर चंदन मधुकर, चंद्रमोहन प्रसाद, भवेश, विनोद बिहारी, सुमन बिहारी ने अपनी-अपनी रचना का काव्य पाठ कर सबों का मन मोह लिया। मौके पर सुंदरम कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक सुरेंद्र पंडित ने कवियों एवं साहित्यकारों को फूलमाला एवं चादरपोशी कर सम्मानित किया।
https://ift.tt/DBStzGV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply