DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नवनिर्वाचित विधायकों का चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया सम्मान:मंत्री मदन सहनी बोले- 385 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र होगा विकसित

डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से टाउन हॉल, दरभंगा के पास स्थित कृष्णा रेजिडेंसी के सभागार में हाल ही विधायकों के सम्मान और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनाव में दरभंगा से निर्वाचित सभी कार्यक्रम के आरंभ में ढोल-नगाड़ों के साथ सभी विधायकों का भव्य स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने उपस्थित सभी विधायकों का स्वागत-अभिनंदन किया। उन्होंने जिले, क्षेत्र व राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार का विकास और तेज़ी से होगा। उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स भविष्य में भी सरकार के साथ हर संभव सहयोग करता रहेगा। चैंबर का प्रतीक चिह्न भेंट किया इस अवसर पर सभी विधायकों को पगड़ी, दुपट्टा, पुष्पगुच्छ और चैंबर का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सरकार के मंत्री मदन सहनी ने सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहादुरपुर में सरकार की ओर से 385 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक प्रांगण विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा शहर में हो रहे विकास काम की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले साल में शहर का उल्लेखनीय कायाकल्प होगा। दरभंगा बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर बनने की दिशा में अग्रसर है। विधायक विनय कुमार चौधरी, मदन मोहन झा, रामचंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार और अतिरेक कुमार ने भी राज्य सरकार की ओर से विकास के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की और आम जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी जनप्रतिनिधि सतत प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। बिहार को एक बड़ा हब बनाने की तैयारी वक्ताओं ने यह भी कहा कि आगामी 6 महीने से 1 साल के भीतर दरभंगा को व्यापार, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को एक बड़ा हब बनाने की तैयारी राज्य सरकार की ओर से की जा रही है।


https://ift.tt/SbNZycr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *