पंजाब कांग्रेस में हलचल मचाने वाली पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के सुर बदल गए हैं। नवजोत कौर ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि 5-5 करोड़ लेकर टिकटें बेची गई हैं। 500 करोड़ रुपए वाला मुद्दा मुझे नहीं पता कहां से आया, मेरे बयान को ट्विस्ट एंड टर्न किया गया है। मुझे सस्पेंड करने से पहले मेरा पक्ष तक नहीं लिया गया। मैं राजा वड़िंग को प्रधान नहीं मानती। वह एक न्यूज चैनल से बात कर रहीं थीं। दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर नवजोत कौर ने कहा कि मैं तो किसी का फोन ही नहीं उठाती। दरअसल, नवजोत कौर के बयान के हवाले से पहले कहा गया था कि उन्होंने सिद्धू के CM बनने के सवाल पर कहा था कि सिद्धू के CM बनने के लिए हमारे पास किसी को देने के लिए 500 करोड़ नहीं हैं। इसको लेकर पंजाब कांग्रेस में खूब बवाल मचा। विरोधियों ने इसके AI वीडियो तक बना दिए थे। नवजोत कौर सिद्धू से सवाल-जवाब पढ़ें…. सवाल: आपने दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान को मिलने का टाइम मांगा था, क्या आप गए थे?
नवजोत कौर सिद्धू: मैं बिल्कुल नहीं गई, न मैंने कहा कि मुझे बुलाया है। राजा वड़िंग जी ने मुझे सस्पेंड कर दिया, अभी मैंने अपना पक्ष नहीं रखा है। मेरा मुद्दा ट्विस्ट एंड टर्न किया गया। मैं CM भगवंत मान को टारगेट कर रही थी, 3-4 मुद्दों पर। उससे आगे बात चली गई। मुझसे सवाल ये पूछा गया था कि पंजाब नवजोत सिद्धू को CM देखना चाहता है। सवाल: 500 करोड़ रुपए वाली बात कहां से आई?
नवजोत कौर सिद्धू: बात यही हुई थी कि सारा पंजाब नवजोत सिद्धू को देखना चाहता है। वह क्यों आगे नहीं आ रहे। मैंने यही कहा था कि CM के लिए लड़ने के लिए उनके पास 500 करोड़ रुपए नहीं हैं, मैंने क्लियर कहा था कि कांग्रेस ने आज तक हमसे एक रुपया नहीं मांगा। सवाल: क्या आप अभी भी अपने उस बयान पर स्टैंड करती हैं कि टिकट को लेकर रुपयों का लेन-देन होता है?
नवजोत कौर सिद्धू: मैं क्लियरली एक बात पर स्टैंड करती हूं कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक हमसे न तो एक रुपया भी भी मांगा और न ही हमने कभी दिया। मैंने इतना ही कहा था कि सिद्धू किसी पार्टी में आकर या अपनी पार्टी बनाते हैं तो हमारे पास किसी को देने के लिए 500 करोड़ नहीं हैं। सवाल: बाकी लीडर जो कांग्रेस पार्टी से CM बने, क्या उन्होंने पैसे दिए?
नवजोत कौर सिद्धू: मैंने कब कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पैसे लिए, मैंने तो कभी ऐसी बात ही नहीं कही। जो बोल रहा है बोलता जाए लेकिन मैंने कभी नहीं कहा। सवाल: आपने कहा था कि बड़े लीडर पैसे लेकर ही टिकटें देते हैं?
नवजोत कौर सिद्धू: मैंने ये कब कहा? सवाल: आपने एक चैनल पर कहा था कि 5–5 करोड़ रुपए लेते हैं?
नवजोत कौर सिद्धू: मैंने बिल्कुल नहीं कहा। सवाल: आपने राजा वड़िंग के पैसे लेने की बात कही थी?
नवजोत कौर सिद्धू: उसे मेरे बयान को पहले मुझसे क्लियर करना चाहिए था। मुझे कुछ पूछा नहीं। खुद की कांग्रेस के अंगेस्ट अपना एजेंडा चला दिया। उसी ने मुझे सस्पेंड करा दिया। क्लेरिफाई तो करना चाहिए था। मैंने कहा कि कांग्रेस ने एक भी रुपया नहीं लिया। सवाल: अमृतसर कांग्रेस अध्यक्ष मिट्ठू मदान ने भी आप पर पैसे लेने के आरोप लगाए?
नवजोत कौर सिद्धू: मैं उस पर बात नहीं करती, कोई बंदा मुझे आकर कहे कि मेरे अकाउंट में रुपए डाले या मुझे कैश दिए, दीवाली वाले दिन भी हमारे घर ताले लगे होते हैं। हम तो MLA चुनाव के लिए नॉर्मल रुपए लिए जाते थे, वह भी बंद कर दिए थे। सवाल: आपको किसने कहा कि अनिल जोशी कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं?
नवजोत कौर सिद्धू: वह लोगों ने कहा कि वह नाराज है। अब उन्होंने कहा कि मैं तो कोई नाराज नहीं हूं। सवाल: आपने कहा था कि अनिल जोशी पैसे देकर पार्टी में आए?
नवजोत कौर सिद्धू: मैंने बिल्कुल नहीं कहा, मैंने कब कहा। मेरा तो मुद्दा ही और था। सवाल: कई नेताओं ने आपको मानहानि नोटिस भेजे हैं, क्या आप माफी मांगोगे?
नवजोत कौर सिद्धू: उन्होंने मुझ पर भी आरोप लगाए हैं, माफी क्यों, मेरे वकील जवाब दे रहे हैं। सवाल: आप अपनी बातों पर स्टैंड करते हो, जो आपने कही हैं?
नवजोत कौर सिद्धू: बिल्कुल, 100%, उन बातों के साथ प्रूफ दिए हैं। कोर्ट में मैटर है, अब इस पर मैं रिस्पॉन्ड नहीं कर सकती, वकील कोर्ट में जवाब देंगे। सवाल: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आपके और आपके पति पर टिप्पणी की है?
नवजोत कौर सिद्धू: मैं ट्वीट पर उन्हें बहुत जवाब दे चुकी हूं। सिद्धू ने कैप्टन की पत्नी और बेटे के नाम पर जमीनों व शिवालिक पहाड़ियों में 10 हजार गज का फार्म हाउस रेगुलर नहीं किया। कैप्टन ने सीधा कहा था कि यह फाइलें क्लियर करो। कैप्टन ने यह भी कहा कि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कॉन्फ्रेंस क्यों की, मैं तुझे आज ही हटा दूंगा। सवाल: सांसद सुखजिंदर रंधावा और सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि कैप्टन वापसी करें तो कांग्रेस को मजबूती मिलेगी, आप क्या कहेंगी?
नवजोत कौर सिद्धू: मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती, मैं कैप्टन के बारे में सब कुछ लिख चुकी हूं। सवाल: राजा वड़िंग को अपना लीडर-प्रधान मानते हो?
नवजोत कौर सिद्धू: उसने पार्टी बर्बाद की है, इसलिए मैं बिल्कुल नहीं मानती। सवाल: इस पूरी कन्ट्रोवर्सी के बाद किसी दूसरी पार्टी ने अप्रोच की?
नवजोत कौर सिद्धू: मैं किसी का फोन नहीं उठाती। गलती से आपका फोन उठा लिया। सवाल: क्या आप हाईकमान से मिलोगे, आने वाले दिनों में?
नवजोत कौर सिद्धू ने फोन काट दिया।
https://ift.tt/SeyPUW8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply