पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम भगवंत मान के तीखो हमलों के बाद अब डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने फ्रंट आकर मोर्चा संभाल लिया है। नवजोत कौर ने सरकार से लेकर विपक्ष तक, सभी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। नवजोत कौर ने सीएम मान से पूछा कि वो माइनिंग और शराब माफिया को शरण क्यों दे रहे हैं? वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सिद्धू की फाइलें रोक रखी हैं, ऐसा क्यों किया। उन्होंने कहा कैप्टन के सीएम रहते हुए पंजाब के विकास के लिए कई अहम प्रोजेक्ट रोके गए, ये पंजाब के विकास के लिए काफी अहम थे। उन्होंने कहा कि मेरे इतने सवाल हैं, जो 100 ट्वीट में भी नहीं आ सकते। अब पढ़िए नवजोत कौर ने कौन-से ट्वीट किए… बादल व कैप्टन ने पंजाब को कर्ज में डुबोया
नवजोत कौर सिद्धू ने एक पोस्टर भी जारी किया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो लगाई है। नवजोत कौर सिद्धू ने उसमें लिखा है कि 1997 में पंजाब पर 12 हजार करोड़ का कर्ज था, जो 25 साल में 3 लाख करोड़ हो गया। इस दौरान दोनों परिवारों की संपत्ति अरबों में हो गई। कैप्टन के बयान के बाद मैदान में आईं नवजोत कौर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने एक हालिया बयान में कहा था कि सिद्धू दंपत्ति का कोई स्टैंड नहीं है। उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता है। इसके अलावा उन्होंने नवजोत कौर सिद्धू के ₹500 करोड़ वाले बयान पर कहा कि वो सिर्फ नॉनसेंस बातें कर रहे हैं। अभी मुझ पर कह रही हैं कि मैंने ट्रक भरकर पंजाब का खजाना बाहर भेज दिया। मैं पूछता हूं कि क्या तुम बैठी थी वहां। ये लोग बिना वजह और बेमतलब बोलते हैं। सिद्धू दंपत्ति से कैप्टन का 36 का आंकड़ा
नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तल्खी काफी पुरानी है। कैप्टन सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू नंबर 2 के मंत्री थे। सिद्धू उस समय सीएम पद की रेस में थे। तब से ही कैप्टन से उनकी नाराजगी है। इसके बाद सिद्धू ने कांग्रेस में कैप्टन के खिलाफ लॉबी खड़ी की और सरकार में रहते हुए कैप्टन सरकार के खिलाफ बयान देने शुरू कर दिए। कैप्टन को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद से हटा दिया, मगर सिद्धू फिर भी सीएम नहीं बन सके। उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया।
https://ift.tt/7kL5U3n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply