DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नवजोत कौर की कांग्रेस के बाद BJP में सियासी खलबली:भाजपा नेता बोले- ये रोज-रोज PM मोदी का अपमान करते हैं, इन्हें झूठा क्रेडिट न दें

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस के बाद अब BJP में सियासी खलबली मचा दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ के बाद नवजोत कौर के BJP जॉइन करने की अटकलें हैं। इसका पता चलते ही भाजपा नेता डॉ. जगमोहन सिंह राजू भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग रोज-रोज PM नरेंद्र मोदी का अपमान करते हैं, उन्हें झूठा क्रेडिट न लेने दिया जाएगा। डॉ. राजू ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लेटर लिखकर कहा कि अमृतसर ईस्ट में होने वाले विकास कार्यों का श्रेय PM मोदी और BJP को दिया जाए। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब 2 दिन पहले नवजोत कौर ने गडकरी से मुलाकात की थी। उसकी फोटो के साथ उन्होंने अमृतसर की सड़कों की समस्याओं को तुरंत निपटाने के लिए गडकरी की तारीफ की थी। नवजोत कौर फिलहाल कांग्रेस से सस्पेंड हैं। उनके CM बनने के लिए 500 करोड़ रुपए वाले बयान के बाद कांग्रेस नाराज थी। इसके बाद भी उन्होंने कांग्रेस के पंजाब के सीनियर नेताओं के खिलाफ भी जमकर बयानबाजी की। डॉ. राजू के लिखे लेटर की 3 अहम बातें… डॉ. जगमोहन राजू का गडकरी को लिखा लेटर… नवजोत कौर भाजपा से नजदीकी बढ़ा रहीं
नवजोत कौर सिद्धू ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया (X) पर नितिन गडकरी से मुलाकात की फोटो पोस्ट की थीं। इसमें उन्होंने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा था कि गडकरी वास्तव में एक अद्भुत व्यक्तित्व हैं। वह सबसे प्रेरणादायक, कुशल और इनोवेटिव नेताओं में से एक हैं, जो जटिल और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का भी तुरंत समाधान निकालने की क्षमता रखते हैं।अमृतसर के लोग उनके इस योगदान के लिए वास्तव में आभारी रहेंगे। राजू की नाराजगी की वजह क्या
पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। डॉ. जगमोहन राजू इस समय अमृतसर ईस्ट की राजनीति में सक्रिय हैं। पिछला चुनाव भी उन्होंने भाजपा की टिकट पर यहां से लड़ा था। इसी सीट पर पिछली बार नवजोत सिद्धू ने चुनाव लड़ा लेकिन AAP कैंडिडेट से हार गए। ऐसे में अगर नवजोत कौर सिद्धू भाजपा में आती हैं तो वह चुनाव में इसी सीट पर से दावा ठोकेंगी। वह पहले ही कह चुकी हैं कि वह अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगी।


https://ift.tt/1vhkpTO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *