नवगछिया पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सरकारी डॉक्टर सहित चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद की है। यह कार्रवाई बिहपुर थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर 2025 को की गई। बिहपुर थाना को 6 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन से ब्राउन शुगर की खेप बिहपुर की ओर जा रही है। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए नवगछिया पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। वाहन में सवार चारों व्यक्तियों की तलाशी के दौरान शिवम कुमार उर्फ मोनू के पास से कुल 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने वाहन में सवार स्मैक तस्करों शिवम कुमार उर्फ मोनू, पीयूष कुमार, राजेश कुमार और बिहपुर रेलवे अस्पताल में कार्यरत डॉ. आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने-अपने अपराध स्वीकार किए हैं। उन्होंने बताया कि वे अररिया से ब्राउन शुगर लाकर विभिन्न जगहों पर बेचते थे। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 280/25, दिनांक 06.12.25 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (C)/21(B)/25/29 के तहत 6 नामजद और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है: 1. शिवम कुमार उर्फ मोनू, पिता जगदीश ईश्वर, निवासी सोनवर्षा, थाना बिहपुर, जिला भागलपुर। 2. पीयूष कुमार, पिता स्वर्गीय अमित चौधरी, निवासी सोनवर्षा, थाना बिहपुर, जिला भागलपुर। 3. राजेश कुमार, पिता गिरधारी कुमार, निवासी वीरबन्ना, थाना भवानीपुर, जिला भागलपुर। 4. डॉ. आलोक कुमार, पिता गणेश कुमार, पता भट्टा बाजार, वार्ड 22, थाना खजांची हाट, जिला पूर्णिया बरामदगी में 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर, एक स्कॉर्पियो वाहन और चार मोबाइल फोन शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार का आपराधिक इतिहास है, जिसमें झंडापुर थाना कांड संख्या 450/23 धारा 394 भादवि में आरोप पत्रित होना और झंडापुर थाना कांड संख्या 139/25 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज होना शामिल है। अभियुक्त पीयूष कुमार भी झंडापुर थाना कांड संख्या 450/23 धारा 394 भादवि में आरोप पत्रित है।
https://ift.tt/dFC7ph5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply