भागलपुर जिले की गोपालपुर पुलिस ने कुख्यात छोटू यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य रंजन यादव उर्फ रंजा को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी और शस्त्र अधिनियम जैसे कई गंभीर मामलों से जुड़ा रहा है। पुलिस को 22 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:10 बजे गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, कुख्यात अपराधी रंजन यादव उर्फ रंजा अपने ठिकाने पर अवैध हथियार के साथ सोया हुआ था। इस सूचना के सत्यापन के बाद नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम लतरा स्थित रंजन यादव उर्फ रंजा के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान वहां से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से ग्राम लतरा, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर निवासी रंजन यादव उर्फ रंजा, पिता बिजेंद्र यादव उर्फ बिजो को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गोपालपुर थाना में कांड संख्या 383/25, दिनांक 23 दिसंबर 2025 को शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी)ए/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच कर रही है।
https://ift.tt/Xvl0zIc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply