जहानाबाद जिले के गोनबा पंचायत के कालूपुर वार्ड नंबर 15 में सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना विफल साबित हुई है। योजना के तहत वर्षों पहले पानी की टंकी और पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी घरों तक एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों के अनुसार, मोटर से पानी उठाकर टंकी तक पहुंचाने की व्यवस्था कभी शुरू ही नहीं की गई। पानी की टंकी वर्षों से सूखी पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों की उम्मीदें टूट चुकी हैं। गांव के निवासी दिनेश मांझी ने बताया कि ग्रामीण कई बार मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में कई आवेदन भी दिए और कार्यालयों के चक्कर भी लगाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दिनेश मांझी के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिए जाते हैं, जबकि पानी की टंकी आज भी सूखी है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाना था, लेकिन उनके गांव में यह योजना धरातल पर शून्य है। गर्मी के दिनों में पानी की कमी के कारण ग्रामीणों को दूसरे गांवों या दूर-दराज के स्थानों से पानी लाना पड़ता है। अरुण मांझी, दिनेश मांझी, वरुण मांझी और संतोष मांझी सहित स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मामले की जांच कर नल-जल योजना को चालू कराने की मांग की है, ताकि घरों तक पानी पहुंच सके।
https://ift.tt/BoivLYR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply