नवादा जिले के नरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को वैक्सीन लगाए जाने के कुछ घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। प्रखंड के कुटनी बिगहा गांव निवासी अरुण राजवंशी की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि उनके 9 दिन के पुत्र को मंगलवार सुबह आशा दीदी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में वैक्सीन लगवाई गई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद वे शिशु को घर ले आए। परिजनों का आरोप वैक्सीन लगाए जाने के बाद बिगड़ी हालत परिजनों के अनुसार, घर आने के कुछ देर बाद शिशु का बदन पीला पड़ने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत शिशु को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शिशु को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि वैक्सीन लगाने के बाद ही शिशु की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आरोपों को खारिज किया वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश ने परिजनों के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन से कोई दिक्कत नहीं हुई है। उनके अनुसार, वैक्सीन लगाने के बाद बच्चा ठीक हालत में घर गया था और सुबह वैक्सीन लगने के करीब ग्यारह बजे दिन में उसे दोबारा अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद वह मृत पाया गया। डॉ. ओम प्रकाश ने यह भी बताया कि जिस वैक्सीन वायल से इस बच्चे को टीका लगाया गया था, उसी से कई अन्य बच्चों को भी वैक्सीन दी गई है। यदि वैक्सीन खराब होती तो दूसरे बच्चों को भी परेशानी हो सकती थी। बीडीओ ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया हंगामे की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रशांत कुमार और थाना प्रभारी अंगद पासवान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें घर भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को ही बच्चे का नौवें दिन का छठी पूजन समारोह आयोजित होने वाला था। इसके लिए नाते-रिश्तेदार भी आने लगे थे और मछली का भोजभात तैयार किया जा रहा था। नवजात की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/lnhutRS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply