भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एयार गांव स्थित नदी में डूबने से पूर्व प्रमुख की भतीजी समेत दो किशोरी की मौत हो गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतकों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एयार गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की बेटी सह पूर्व प्रमुख की भतीजी समरजिया खातून(14) और उसी गांव के निवासी असगर अंसारी की बेटी आसमीन खातून(15) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार समरजिया खातून नवी और आसमीन खातून दसवीं कक्षा की छात्रा थी। दोनों सहेली थी। कपड़ा धोने के दौरान असंतुलित होकर गिरी मृत किशोरी समरजिया खातून के चाचा सह पूर्व प्रमुख पति रुस्तम अंसारी ने बताया कि दोनों रविवार की शाम गांव में स्थित नदी किनारे कपड़ा धोने गई थी। जहां कपड़ा धोने के दौरान एक असंतुलित होकर गिरी, समरजिया बचाने के चक्कर में आस्मीन भी असंतुलित होकर नदी में गिर गई। जिससे दोनों गहरे पानी में जाने से मौत गई तभी वहां मौजूद एक बच्ची द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को मिली। सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में वहां पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को नदी से बाहर निकल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृत किशोरी समरजिया खातून अपने तीन भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां जैनब बेगम, दो बहन नजिया खातून, सहनजिया खातून व तीन भाई आलमगीर, सरफराज एवं नौशाद है। जबकि मृत किशोरी आसमीन खातून अपने तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां गुलशन बेगम व तीन भाई शमीम, आजाद एवं इमरान है। घटना के बाद मृत किशोरियों के घर में कोहराम मच गया।
https://ift.tt/rHyXOWl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply