बेगूसराय शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर निगम की ओर से एक ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर शहर में अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित कर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोटिस में 24 घंटे का समय दिया जा रहा है। शुक्रवार को भी नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने 265 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में जगह खाली करने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर बुलडोजर चलाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। नोटिस जारी किए गए लोगों में डॉक्टर और बड़े-बड़े कारोबारी शामिल हैं। जमीन खाली नहीं करने पर नोटिस आश्चर्य की बात है कि नगर निगम की ओर से जारी नोटिस में कई ऐसे लोग हैं, जो झुग्गी-झोपड़ी और गरीबों के अस्थाई दुकानों को हटाने की कार्रवाई को शहर के लिए जरूरी बता रहे थे। लेकिन खुद सालों से अतिक्रमण किए हुए हैं। समझाने के बाद भी उन्होंने सरकारी जमीन को खाली नहीं किया तो नोटिस भेजा गया है। नगर निगम ने शुक्रवार को जारी नोटिस में कारगिल पार्क रोड में डॉक्टर मंजू चौधरी सहित 8 लोगों व काली स्थान चौक से डाक बंगला रोड होते हुए चांदनी चौक विष्णुपुर तक डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. अखिलेश सिंह और डॉ. प्रेम कुमार सहित 35 लोगों को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही जीडी कॉलेज रोड में 32 लोगों, काली स्थान चौक से डाक बंगला चौक तक 17 लोगों, काली स्थान चौक से बीपी स्कूल तक 14 लोगों, बीपी स्कूल के नजदीक 4 लोगों, तेलिया पोखर के नजदीक 20 लोगों, हर-हर महादेव चौक से कपस्या चौक तक 44 लोगों को नोटिस भेजा गया है। पटेल चौक से हर-हर महादेव चौक तक अनुपम स्वीट सहित व परमेश्वरी हाउस सहित 40 लोगों और हर-हर महादेव चौक के नजदीक 51 लोगों को अतिक्रमण 24 घंटा के अंदर हटा लेने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर बुलडोजर चलाने के साथ पांच हजार से 20 हजार तक जुर्माना व अतिक्रमण हटाते हुए उसमें लगा खर्च वसूला जाएगा।
https://ift.tt/vqypno4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply