बेतिया नगर निगम ने रविवार को शहर के 2 महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी है। सालों से जर्जर पड़े सोवा बाबू चौक से मीना बाजार–शीतला माई होकर जंगी मस्जिद-खुदाबख्श चौक तक डबल लेन PCC रोड और RCC नाला निर्माण के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की निविदा आमंत्रित की गई है। यह सड़क लंबे समय से खराब होने और बरसात में जलजमाव की समस्या के कारण स्थानीय लोगों, दुकानदारों और खरीदारों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई थी। नई सड़क और नाला निर्माण से इस क्षेत्र में आवाजाही बेहतर होने और जलजमाव की समस्या कम होने की उम्मीद है। मीना बाजार क्षेत्र का यातायात सुगम होगा – मेयर गरिमा देवी सिकारिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया के अनुसार सोवा बाबू चौक से अवंतिका चौक, ट्रैफिक चौक, शीतला माई चौक, जंगी मस्जिद होते हुए खुदाबख्श चौक तक सड़क और नाला निर्माण पर कुल 2,99,96,667 रुपए की लागत आएगी। मेयर का कहना है कि डबल लेन सड़क और पक्का नाला बनने से मीना बाजार क्षेत्र का यातायात सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो सकेंगी। परियोजना पर 2,26,56,892 रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान इसके साथ ही नगर निगम ने शहर के ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान के सौंदर्यीकरण एवं बहुउपयोगी सुविधाओं के विकास की निविदा भी जारी कर दी है। इस परियोजना पर 2,26,56,892 रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान है। योजना के तहत मैदान में बुनियादी ढांचे का विकास, सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। बड़ा रमना मैदान शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में से एक होने के कारण इसके उन्नयन को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा – निगम अधिकारी निगम अधिकारियों के अनुसार दोनों परियोजनाओं की निविदा जारी होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। नगर निगम ने बताया कि इन योजनाओं से शहर के सघन क्षेत्रों में यातायात, सुविधा और सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
https://ift.tt/MFoeT6a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply