भास्कर न्यूज| मुंगेर नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने और उन्हें आश्रय प्रदान करने के लिए अभियान चलाएगा। ये निर्णय मुंगेर नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शनिवार को ली गई। मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि नगर निगम के सभी 45 वार्ड में कुत्ते के भोजन व अन्य सुविधाओं के लिए एक-एक फीडिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। आवारा कुत्ते को पकड़ने के लिए तीन वाहनों की खरीद की जाएगी। उसे स्थायी रूप से रखने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 2 जगहों पर केंद्र बनाए जाएंगे। एक शाह जुबेर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास नगर निगम की जमीन पर बनाया जाएगा और दूसरा वार्ड-40 में फौजदारी बाजार के नगर निगम की जमीन पर बनाया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, स्थायी समिति सदस्य सुजीत पोद्दार समेत निगम के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि बाजार में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रेहड़ी-पटरी व ठेला व फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। शहर में तीन जगहों पर वेंडिंग जोन को विकसित करने के लिए चयन किया गया है। इसमें कौड़ा मैदान स्थित गढ़ैया मैदान, 2 नंबर गुमटी से 3 नंबर गुमटी तक और मोगल बाजार से माधोपुर तक की नगर निगम जमीन को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा राजा-रानी तालाब में मोटर वोट जो 2 सीटर व 4 सीटर चलाने के लिए योजना पर मुहर लगी। साथ ही कंपनी गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना बनायी गई है।
https://ift.tt/hnsXtlq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply