सिटी रिपोर्टर | जहानाबाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के साथ ही बड़ी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जहानाबाद सहित सभी जिलों में अमीन और राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ हुई दंडात्मक कार्रवाई और उनके खिलाफ मिली शिकायतों की रिपोर्ट मांगी है। पिछले पांच सालों में किन-किन अमीन व राजस्व कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हुई है और किसके खिलाफ कितनी शिकायतें आई हैं, इसकी रिपोर्ट डीएम संयुक्त सचिव को सौंपेंगे। विभाग के संयुक्त सचिव ने डीएम को इसका निर्देश दिया है। कहा है कि मुख्यालय में राजपत्रित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कई मामलों में राजपत्रित पदाधिकारी पर कार्रवाई प्रारंभ हो जाती है, लेकिन उसमें संलग्न राजस्व कर्मी व अमीन पर कार्रवाई या तो प्रारंभ नहीं हो पाती है, या समय पर पूरी नहीं की जाती है। संयुक्त सचिव ने कहा है कि मामले की समीक्षा विभागीय मंत्री ने भी की थी। संयुक्त सचिव ने कहा है कि निर्देश के आलोक में सभी आरोपित राजस्व कर्मचारी व अमीनों पर पिछले पांच सालों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट दें। डीएम को इस रिपोर्ट के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। राज्य सरकार के इस कड़े रुख के बाद आरोपित अमीन व राजस्व कर्मचारियों में खलबली मच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले में दर्जनों मामलों में राजस्व कर्मचारी व अमीन को दोषी पाया गया है।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply