उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. राजस्थान पुलिस ने देर रात छापेमारी कर सेंट्रल बाग कॉलोनी निवासी गौरव पुंडीर को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से चार लाख तीस हजार रुपये की जाली करेंसी, लैपटॉप, प्रिंटर, कटर मशीन, स्प्रे और पाउडर बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी घर में ही नकली नोट छाप रहा था. इस पूरे मामले की शुरुआत जयपुर से हुई, जहां जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने चित्रकूट इलाके से गोविंद चौधरी और देवांश फांडा को दो लाख नब्बे हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये नोट सहारनपुर से लाए गए थे. जानकारी के आधार पर राजस्थान पुलिस सहारनपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई की. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले छह महीनों से नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था और एक लाख रुपये के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट देता था. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले जाया गया है.
https://ift.tt/OI9l6mg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply