अररिया के नवपदस्थापित जिलाधिकारी विनोद दूहन ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली औपचारिक बैठक की। यह बैठक आत्मन् सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम विनोद दूहन ने की। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और उनके विभागों की वर्तमान प्राथमिकताओं की विस्तृत जानकारी ली। विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई इसके बाद विभागवार चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने योजनाओं की मौजूदा स्थिति, क्रियान्वयन की गति, सामने आ रही चुनौतियों और आगे की रणनीति पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा के अंदर पूरा करें जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा के अंदर पूरा करें। उन्होंने कहा कि जनसुविधा से जुड़ी किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने बताया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निदान और पारदर्शी कार्यप्रणाली ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। जिले के सभी प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में उप विकास आयुक्त अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, जिला कोषागार पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित जिले के सभी प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शुक्रवार शाम 5:00 बजे के करीब जारी एक प्रेस रिलीज में दी गई।
https://ift.tt/LIVM1uh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply