सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय बिहार एसोसिएशन पर्सन विद डिसेबिलिटी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार से दिव्यांग की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा है। संगठन के प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष जोशी कुमार ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल के नए भवन में दिव्यांग के लिए कार्यालय ग्राउंड फ्लोर में करने का अनुरोध किया है, जिससे की उन्हें परेशानी नहीं हो। उनका कहना है कि सदर अस्पताल के पुरानी भवन में एक दशक से अधिक समय से दिव्यांग का कार्यालय प्रथम तल पर है, जिसमें दिव्यांग को सीढ़ी चढ़कर कार्यालय जाना पड़ता है। इससे दिव्यांग को काफी परेशानी होती है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 18 दिसंबर-2021 में एक आवेदन के माध्यम से मांग किया गया था। उस समय जगह की कमी का रोना रोया गया। लेकिन नया भवन बन जाने से सदर अस्पताल में भवनों की अब कमी नहीं रही है। ऐसे में दिव्यांग का कार्यालय निचले तल पर अवस्थित नहीं किया जाए। मौके पर जिला महासचिव मो आफताब आलम, जिला सचिव विपिन कुमार एवं बलिया अनुमंडल अध्यक्ष दीपक कुमार ने सिविल सर्जन को बलिया अनुमंडल में युडीआईडी कार्ड नहीं बनने से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने नववर्ष के प्रथम माह में दिव्यांग के लिए भूतल पर कार्यालय उपलब्ध कराने एवं युडीआईडी कार्ड बनाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/LMK8eGo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply