DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल में शिक्षा विभाग में बंपर बहाली:प्राइवेट स्कूलों में इस बार (सत्र 2026-27) आरटीई कड़ाई से लागू होगा…46000 पदों पर भर्ती

शिक्षा विभाग में नए साल में करीब 46,546 पदों पर बहाली होगी। इसमें सरकारी स्कूलों में टीआरई-4 के तहत करीब 27 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। 14 जनवरी तक रिक्ति बीपीएससी को भेज दी जाएगी। इसके बाद आयोग फॉर्म निकालने और परीक्षा लेने की तैयारी करेगा। इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए 7279 विशेष विद्यालय शिक्षक और 935 पदों पर सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी बहाल करने के लिए भी बीपीएससी से आग्रह किया गया है। 5500 पदों पर लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएगी। राज्य के विभिन्न कॉलेजों के लिए कुल 5832 सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए अनुशंसा भेजी जा चुकी है। 13 विश्वविद्यालयों से शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है। सोमवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बक्सर में संगीत महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। छात्रों और शिक्षकों के हित में अलग-अलग 17 एमओयू किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) अगले सत्र 2026-27 से कड़ाई से लागू होगा। इसके लिए ज्ञानदीप पोर्टल 22 दिसंबर से शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन होगा। बहाली की जरूरत क्यों चरणवार शिक्षकों की बहाली के बाद अब छात्र शिक्षक अनुपात 29:1 और शिक्षकों की संख्या 5.87 लाख हो गई है। शिक्षा विभाग का बजट भी 72,652 करोड़ पर पहुंच गया है। 104312 शिक्षकों का ट्रांसफर विशेष समस्या से ग्रस्त74974 और पारस्परिक ट्रांसफर वाले 29338 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। अंतर जिला मांगने वालों में 27171 को जिला आवंटन कर दिया गया है। जिलों ने नहीं भेजी थी रिक्ति, इसलिए देरी टीआरई 4 की तहत विभाग ने सभी जिलों से रिक्ति मांगी थी। पर नवंबर तक 31 जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों ने अपने जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी थी। इसलिए इसमें देरी हुई। 7 जिलों ने रिक्ति भेजी थी लेकिन वह भी अपडेट हो रही थी। टीआरई-4 में भर्ती की घोषणा अगस्त में ही हुई थी। विभिन्न जिलों से रिक्तियों को सितंबर में बीपीएससी को भेजना था। बीपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक फॉर्म भरने की योजना बनायी गई थी। इसके बाद 16 से 19 दिसंबर को परीक्षा होनी थी। सहायक प्रोफेसर पद पर मंत्री की नियुक्ति वाली अनुशंसा में कमी शिक्षा मंत्री ने कहा कि सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए मंत्री अशोक चौधरी की अनुशंसा शिक्षा विभाग को मिली थी। लेकिन इसमें कुछ कमी पाई गई थी। इस कारण पुनः बिहार विवि सेवा आयोग को अनुशंसा पत्र के संबंध मे मंतव्य मांगा गया है। बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित बेतिया व किशनगंज के डीईओ और तिरहुत के आरडीडीई को बर्खास्त करने की प्रक्रिया चल रही है। 5वीं सक्षमता परीक्षा : 31 दिसंबर से आवेदन ऑनलाइन 227195 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। पंचायती व्यवस्था से बहाल 266786 शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं। बचे शिक्षकों के लिए 5वीं सक्षमता परीक्षा के लिए 31 दिसंबर से 9 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। 28748 प्रधान शिक्षक और 4699 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गई है। अनुकंपा के आधार पर 5614 आश्रितों को लिपिक और परिचारी पद पर नियुक्त किया गया है।


https://ift.tt/5N7eKhq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *