महाबीर कुमार | हसनपुरा हसनपुरा नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंडवासियों के लिए नववर्ष 2026 विकास की बड़ी सौगात लेकर आने वाला है। वर्षों से जर्जर और बदहाल पड़ी हसनपुरा बाजार की मुख्य सड़क का अब कायाकल्प होने जा रहा है। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों को जाम और अतिक्रमण की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही आवागमन सुगम होने से लोगों के समय की भी बचत होगी। सीवान-सिसवन मुख्य पथ (स्टेट हाइवे-89) से सटे हसनपुरा चौराहा से लेकर उसरी गांव तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत मुख्य बाजार सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह सड़क कई वर्षों से जर्जर स्थिति में थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी बनी रहती थी। आए दिन लोग इस सड़क के निर्माण की मांग करते थे और जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाते रहे। अब आखिरकार वर्षों पुरानी यह मांग पूरी होने जा रही है। जहां मार्च 2026 तक 160.370 लाख रुपये की लागत से लगभग 2,100 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। सड़क के दोनों ओर आरसीसी नाला निर्माण से अतिक्रमण पर लगेगी लगाम मुख्य सड़क के साथ-साथ दोनों किनारों पर आरसीसी नाला का भी निर्माण किया जाएगा। नाला निर्माण होने से सड़क किनारे जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी और अतिक्रमण पर भी प्रभावी रोक लगेगी। इससे सड़क पहले की तुलना में अधिक चौड़ी और व्यवस्थित नजर आएगी। यह नाला निर्माण कार्य बुडको कंपनी द्वारा कराया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत आएगी। नाला का निर्माण हसनपुरा चट्टी से लेकर अरंडा बाजार होते हुए हसनपुरा स्थित सेंट्रल बैंक शाखा तक करीब 800 मीटर किया जाएगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि नाला बनने से बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमा नहीं होगा और दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर भी नियंत्रण रहेगा। नगर पंचायत क्षेत्र में यह पहली बार होगा जब सड़क और नाला का निर्माण एक साथ सुनियोजित तरीके से कराया जा रहा है। दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में मिलेगी सहूलियत सड़क और नाला निर्माण का लाभ केवल हसनपुरा बाजार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दर्जनों गांवों के लोगों को इससे सीधा फायदा मिलेगा। सिसवा कला, शेखपुरा, खाजेपुर, भीखपुर, भगवानपुर, निजामपुर, उसरी, धनौती, कन्हौली, सिसवां खुर्द, गिरि टोला सिसवां, गायघाट, हरपालपुर, नदियांव, पतियांव, सैदपुरा सहित आसपास के गांवों के लोग प्रतिदिन इसी मार्ग से बाजार, एमएच नगर थाना और जिला मुख्यालय की ओर जाते हैं। अब सड़क के बन जाने से इन गांवों के लोगों को जाम में फंसने से मुक्ति मिलेगी और यात्रा का समय भी काफी कम होगा। व्यापारियों को भी इससे फायदा होगा, क्योंकि बाजार तक पहुंच आसान होने से कारोबार में बढ़ोतरी की संभावना है।
https://ift.tt/GyvbD2e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply