नए साल पर लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पटना की ओर से 104 सार्वजनिक और संवेदनशील जगहों पर 125 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से 1 जनवरी की शाम 6 बजे तक गंगा नदी में नाव नहीं चलेंगी। संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासन मुस्तैद रहेगा। पैदल आने-जाने वाले सैलानियों को असुविधा न हो इसके लिए पिकनिक स्पॉट के आसपास प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जिला कंट्रोल रूम में 3 पालियों में 24 दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है। सभी SDM और SDPO को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिरिक्त संख्या में मजिस्ट्रेट और फोर्स को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ दल की ओर से सघन नदी गश्ती की जाएगी। नाव परिचालन पर रोक के लिए 4 मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं। हेल्प लाइन नंबर जारी पटना पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। इस पर किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना कोई भी व्यक्ति 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) डायल-112 पर दे सकते हैं। कंट्रोल रूम में 2 एम्बुलेंस, भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों इको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान गेट नं.- 1-2 कुम्हरार खुदाई स्थल के पास, हनुमान मंदिर (पटना जंक्शन के पास), इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग और रोटरी गोलंबर कंट्रोल रूम (दीघा) पर 1-1 एम्बुलेंस आवश्यक औषधियों और चिकित्सक दल सहित प्रतिनियुक्त किया गया है। इको पार्क, सचिवालय, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, कुम्हरार पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान, गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रन पार्क, इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग, पटना सहित प्रमुख स्थलों पर 01-01 क्यूआरटी की टीम तैनात की गई है। पैदल गश्ती भी की जाएगी 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की देर रात तक वाहनों की एंट्री को कंट्रोल करने के लिए बैरिकेडिंग के आदेश दिए गए हैं। पटना SSP ने बताया कि जेपी गंगा पथ और रिवर फ्रंट के रास्ते पर पैदल गश्ती की जाएगी। इसमें पर्याप्त संख्या में फोर्स और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। स्पेशल मोबाइल टीम की ओर से रात्रि में सघन गश्ती की जाएगी। बाइकर्स गैंग के द्वारा हुड़दंग मचाने पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
https://ift.tt/yB5LENz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply