DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल पर शराब तस्करी रोकने की रणनीति तैयार:किशनगंज पुलिस जेल से छूटे आरोपियों की कर रही निगरानी, हॉटस्पॉट पर होगी छापेमारी

किशनगंज पुलिस और उत्पाद विभाग ने नए साल के जश्न के दौरान शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। बंगाल और नेपाल सीमा के करीब होने के कारण किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की आशंका हमेशा बनी रहती है, जिसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। इस रणनीति के तहत, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से चौकीदारों को डिलीवरी बॉय पर निगरानी रखने का निर्देश देने को कहा गया है। दो सौ लीटर से अधिक शराब बरामदगी वाले मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित शराब से जुड़े मामलों में राज्य के बाहर के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की जाएंगी। पिछले दो-तीन वर्षों में बड़ी मात्रा में बरामद की गई शराब से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी। शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जाएगी। इसके अतिरिक्त, पहले से चिह्नित सभी हॉटस्पॉट पर छापेमारी की जाएगी। नेपाल-बंगाल सीमा से करीब जिले के 6 हिस्से शराबबंदी लागू होने के बाद शुरुआती दिनों में किशनगंज जिले में इसे प्रभावी बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। जिले के आधे दर्जन से अधिक हिस्से नेपाल और बंगाल सीमा से बिल्कुल करीब हैं, जिससे यहां शराब तस्करी की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति से निपटने के लिए शहर के पास रामपुर, फरिंगोला, एमजीएम रोड काठ पुल के पास स्थित चेक पोस्ट, ठाकुरगंज के पास गलगलिया चेक पोस्ट, देवी चौक, धुलाबारी और कोचाधामन थाना क्षेत्र के पास अररिया सीमा को जोड़ने वाली चरघरिया चेक पोस्ट सक्रिय हैं। फरिंगोला के समीप बलिचुका के पास भी बंगाल की सीमा लगती है। इन सभी चेक पोस्टों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। युवाओं पर पुलिस की विशेष नजर बंगाल सीमा समीप होने के कारण, सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे युवाओं पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। यह भी देखा गया है कि शराब के शौकीन लोग अक्सर चाय पत्ती बागानों जैसे एकांत स्थानों को पार्टी के लिए चुनते हैं, जहां किसी की नजर न पड़े। डिलीवरी बॉय बनकर बेचते है शराब कई स्पॉट भी है जहां युवा नए वर्ष के जश्न में शराब का इस्तेमाल करने की मंशा रखते हैं। पुलिस ऐसे जगहों पर नजर बनाए रखेगी। किशनगंज जिला बंगाल से सटे होने के कारण कुछ युवा डिलीवरी बॉय बनकर बंगाल से शराब लेकर बेचने की फिराक में रहते हैं। इन पर विशेष नजर रखी जाएगी। बंगाल से शहर में प्रवेश के लिए आधा दर्जन से ज्यादा भीतरी रास्तों पर निगरानी रहेगी। एसपी सागर कुमार ने कहा कि शराब की तस्करी न हो इसके लिए रणनीति तैयार की गई है। मद्य निषेध से संबंधित केस में जेल से बेल पर बाहर आने वाले व आरोपत्रित बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उनकी गतिविधियों का सत्यापन कर संबंधित थानाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश दिया गया है।


https://ift.tt/wib0mKn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *