किशनगंज में पुलिस अधीक्षक (SP) सागर कुमार ने बुधवार को पुलिस सभागार परिसर में थानाध्यक्षों के साथ एक अपराध समीक्षा बैठक की। यह बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होकर शाम तक चली। एसपी ने नए साल के जश्न के दौरान शराब तस्करी रोकने और अपराध नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए। एसपी कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि नए साल के मद्देनजर किशनगंज के रास्ते शराब की तस्करी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा समीप होने के कारण किशनगंज के रास्ते दूसरे जिलों में शराब की खेप पहुंचने की आशंका रहती है। इसे रोकने के लिए चेक पोस्टों पर प्रतिदिन विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए और बड़ी व छोटी सभी वाहनों पर नजर रखी जाए। शहर में भी पुलिस रात्रि गश्ती करेगी बैठक में भीड़ वाले पिकनिक स्थलों को चिह्नित कर नए साल के दिन वहां पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में बदमाश घरों और दुकानों में चोरी की फिराक में रहते हैं। ऐसे में थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और टोले व कॉलोनियों में गश्त लगाएं। शहर में भी पुलिस रात्रि गश्ती करेगी। तस्करी और बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश एसपी ने थानाध्यक्षों को अपराध रोकने पर ध्यान देने को कहा। हाल के दिनों में जिन थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं, वहां के थानाध्यक्षों को उनके उद्भेदन (खुलासा) की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शराब तस्करी और बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी दिए गए। लंबित मामलों की समीक्षा की गई इस अपराध समीक्षा बैठक में सभी थानाध्यक्षों को विशेष कार्य (स्पेशल टास्क) सौंपे गए। लंबित मामलों की समीक्षा की गई और समय पर उनका निष्पादन करने, साथ ही वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अस्फी, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गर्वनडंगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार और एससी-एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/WDdcueK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply