गोपालगंज में नए साल 2026 के आगमन को लेकर उत्सव का माहौल है। इस अवसर पर अपनों को बधाई देने और खुशियां बांटने के लिए फूलों की मांग में काफी वृद्धि हुई है। जिले के प्रमुख फूल और बुके विक्रेता दिन-रात बुके तैयार करने में जुटे हैं। बाजार में इस साल दो तरह के बुके की भारी मांग है। ताजे गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा और जरबेरा के फूलों से बने बुके लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। विक्रेताओं ने कोलकाता, वाराणसी और पुणे से ताजे फूलों की खेप मंगवाई है। इसके अतिरिक्त, जो लोग लंबे समय तक यादें संजोना चाहते हैं, वे आर्टिफिशियल फूलों से बने बुके पसंद कर रहे हैं। ये बुके प्लास्टिक, वेलवेट और सिल्क के कपड़ों से तैयार किए जाते हैं, जो असली फूलों जैसे दिखते हैं और लंबे समय तक खराब नहीं होते। 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के बुके तैयार फूल विक्रेताओं ने ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के बुके तैयार किए हैं। 100 से 300 रुपए की रेंज में लाल गुलाब और फर्न्स का उपयोग किया गया है, जो युवाओं और छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं। 300 से 600 रुपए के प्रीमियम बुके में जरबेरा, लिली और ताजे गुलाबों का मिश्रण होता है, जिन्हें आकर्षक नेट और रिबन से सजाया जाता है। 700 से 1000 रुपए के लग्जरी बुके को बास्केट या बड़े स्टैंड में तैयार किया गया है, जिनमें विदेशी फूलों के साथ चॉकलेट और छोटे कार्ड भी शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार ऑर्डर्स अधिक मिल रहे स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार ऑर्डर्स अधिक मिल रहे हैं। लोग अब डिजिटल संदेशों के बजाय व्यक्तिगत रूप से उपहार देना अधिक पसंद कर रहे हैं। विक्रेताओं ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम से बाजारों में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिसके लिए उन्होंने पहले से ही स्टॉक और कारीगरों की संख्या बढ़ा दी है।इस संदर्भ में बुक्के विक्रेता राजन माली ने बताया कि हमारे यहां कलकत्ता ,पुणे बैंगलोर लखनऊ से फूल मंगाया गया है।सबसे ज्यादा कलकत्ता से फूल मंगवाते है। गिफ्ट के तौर पर भी कई वैरायटी मौजूद हर वेराइटीज के फूल मौजूद है। इसके अलावा 15 प्रकार के गुलाब मौजूद है। जिसमें लाल, पिला,उजला गुलाबी, लाल गुलाब का फूल सबसे ज्यादा लोगों के बीच प्रसंद किया जाता है। 10 रुपया से लेकर 100 रुपए का गुलाब, लाल रंग का गुलाब 30 रुपया और पिला गुलाबी और उजला रंग का गुलाब 40 से 50 रुपया है। जबकि आर्टीफिशियल 100 रुपया से 1000 रुपया है जबकि गिफ्ट के तौर पर भी कई वैरायटी मौजूद हैं जिसमें हेमपर 5 सौ से 1500 की कीमत है।
https://ift.tt/W0mf3Q2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply