नए साल के स्वागत के लिए पटना के लोग अलग-अलग जगह घूमने की तैयारी में हैं। इसमें से कई लोग सबसे पहले मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे। 2026 के स्वागत को लेकर पटना के मंदिरों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महावीर मंदिर में नए साल के आगमन पर 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा। इस बार 3 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। वहीं, इस्कॉन मंदिर को लगभग 8 टन फूलों से सजाया जाएगा। सिद्धेश्वरी काली मंदिर में भव्य भंडारा का आयोजन है। अयोध्या से आएंगे 10 पुजारी महावीर मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरण ने बताया कि नए साल पर सुबह 5 बजे आरती के साथ भक्तों के लिए पट खोल दिया जाएगा। फिर 11 बजे आरती होगी, 4 बजे भगवान को भोग चढ़ेगा, फिर शाम में 7:30 बजे और रात 10:30 बजे आरती होगी। लोग 11 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। कोलकाता, बंगलुरू के फूलों से मंदिर की सजावट होगी। भगवान के गर्भ गृह को विशेष रूप से फूलों की माला से सजाया जाएगा। भक्तों को शीघ्र प्रसाद चढ़ाने की सुविधा देने के लिए अयोध्या से 10 पुजारी आ रहे हैं। 3 शिफ्ट में पुजारी काम करेंगे। 180 कारीगर तैयार करेंगे नैवेद्यम प्रसाद महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां होंगी। इसके लिए जीपीओ गोलंबर से मंदिर तक बैरिकेडिंग भी की जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मंदिर के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। इसके अलावा परिसर में एक्स्ट्रा 120 पुलिसकर्मी की भी तैनाती रहेगी। मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से टीम लगाई जाएगी। वहीं, मंदिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। 180 कारीगर नैवेद्यम प्रसाद तैयार करेंगे। प्रसाद वितरण के लिए एक्स्ट्रा काउंटर लगाए जाएंगे। थाईलैंड की जुही, पुणे के गुलाब से सजेगा इस्कॉन मंदिर नए साल पर इस्कॉन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7 बजे खोल दिया जाएगा। यहां भक्त दो पाली में पूजा कर सकेंगे। मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। भगवान के वस्त्रों में चटक रंग का प्रयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खीर वितरित की जाएगी। भजन-कीर्तन के लिए वृंदावन और मायापुर की मंडली को बुलाया गया है। मंदिर को लगभग 8 टन फूलों से सजाया जाएगा। थाईलैंड से जुही, पुणे से गुलाब, कोलकाता और बेंगलुरु से फूल मंगाए जा रहे हैं। सिद्धेश्वरी काली मंदिर में होगा भव्य भंडारा बांस घाट स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि नए साल पर माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। माता के दर्शन के लिए सुबह 5 बजे से ही पट खुल जाएंगे, जो की रात 10 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे। कोलकाता के फूलों से मंदिर की सजावट की जाएगी। माता के लिए विशेष रूप से अड़हुल के फूल मंगाए जाएंगे। शाम में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में खीर, सब्जी, पूरी, हलवा, आदि चीजें रहेंगी।
https://ift.tt/NfCYw9A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply