शिवहर के प्रसिद्ध देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देकुली धाम पहुंचे। देकुली धाम का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व अत्यंत गौरवशाली माना जाता है। मान्यता है कि महाभारत काल में निर्मित लक्षागृह का द्वार इसी क्षेत्र से होकर निकला था। यह भी कहा जाता है कि भगवान परशुराम ने यहां भगवान शिव की आराधना की थी, जिससे इस धाम की महत्ता और बढ़ जाती है। ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा मंदिर परिसर में श्रद्धालु पूरे श्रद्धा भाव से बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते दिखे। इस दौरान ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूरे हो चुके वर्तमान में देकुली धाम का विकास कार्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। इसके भव्य उद्घाटन की संभावना शीघ्र ही जताई जा रही है। नए साल पर बाबा भुवनेश्वर नाथ के दिव्य दर्शन के लिए उमड़ी यह भीड़ इस बात का प्रतीक है कि यह स्थल आज भी आस्था, विश्वास और सनातन संस्कृति का जीवंत केंद्र बना हुआ है।
https://ift.tt/JHwq8ab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply