भास्कर न्यूज। बेलहर नए साल 2026 के आगमन पर गुरुवार को जन जागृति साहित्य परिषद बेलहर के बैनर तले जिलेबियामोड़ स्थित परिषद के सचिव सतीशचंद्र के आवास वृंदावन वाटिका परिसर में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षक दयानंद गुप्ता एवं मंच संचालन अवकाश प्राप्त प्रभारी प्रधानाध्यापक रामानंद पंडित ने किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया रामानंद पंडित सहित कवि सत्यनारायण पंडित व्यासजी, डॉक्टर सिकंदर पंडित, अंगिका कवि सरयुग पंडित सौम्या, मिथिलेश पंडित, महेंद्र पंडित सहित कई स्थानीय नामचीन कवि तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित कवियों ने देशभक्ति, हास्य व्यंग्य, वीररस आदि विभिन्न कविताओं का पाठ किया। जिस पर उपस्थित दर्शक हंसने और गुदगुदाने पर विवश थे। वहीं दर्शक सभी कवियों का बीच-बीच में तालियां बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे और कविता पाठ का आनंद ले रहे थे। मौके पर उपस्थित मुखिया रामानंद पंडित ने सभी कवियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जन जागृति साहित्य परिषद बेलहर का आज क्षेत्र में बड़ा ही नाम होते जा रहा है। और धीरे-धीरे अपने उद्देश्यों की ओर बढ़ते जा रहा है। कविता के क्षेत्र में यह परिषद और भी ऊंचाइयां छूएगी। नए वर्ष के मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी कवियों एवं स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं दिया और जन जागृति साहित्य परिषद बेलहर के उत्थान की कामना किया।
https://ift.tt/JSiBOxI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply