1 जनवरी को ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। गांधी मैदान के चारों ओर ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। बेली रोड से ईको पार्क की ओर दोनों लेन में ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। दानापुर से दीघा होते गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो को पुलिस लाइन तिराहा से ही वापस मोड़ दिया जाएगा। अशोक राजपथ पर गायघाट की ओर से गांधी मैदान आने वाले ऑटो करगिल चौक से वापस होंगे। एग्जीबिशन रोड में ऑटो और ई-रिक्शा भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगे। एसपी वर्मा रोड की ओर से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो स्वामीनंदन तिराहा तक ही जाएंगे। वहां से बाटा मोड़ होते वापस होंगे। बुद्धमार्ग में छज्जूबाग से टीएन बनर्जी पथ और कोतवाली-टी से पुलिस लाइन तिराहा तक ऑटो नहीं चलेंगे। पुलिस लाइन गेट नंबर एक से बैंक रोड में ऑटो का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। ऑटो और ई-रिक्शा बाकरगंज की ओर नहीं चलेंगे। डुमरा पुलिस चौकी के पूरब ऑटो का परिचालन नहीं होगा। यहां से एयरपोर्ट की ओर जाएंगे या डुमरा चौकी से यू-टर्न लेंगे। चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस 1 जनवरी को चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। जिले में 125 मजिस्ट्रेट और 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से भी निगहबानी होगी। जिन जगहों अधिक भीड़ होने की संभावना है, वहां पर विशेष मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया गया है। जिले में 104 ऐसी जगह चिह्नित की गई हैं, जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस और प्रशासन का सबसे ज्यादा फोकस संजय गांधी जैविक उद्यान, ईको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर आदि शामिल हैं। गांधी सेतु और जेपी सेतु पर यातायात का परिचालन सुगम हो इसके लिए वहां भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। नाव परिचालन पर रोक नाव परिचालन पर रोक लगा दी गई है। पिकनिक मनाने के लिए लोग नाव से गंगा के उस पर नहीं जा सकते हैं। दिनचर्या का काम करने वाले लोगों के लिए नाव का परिचालन रहेगा।
https://ift.tt/Jq5Q2Rk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply