पटना सहित सभी बिहार वासियों ने रात के 12 बजते ही जोरशोर के साथ नए साल का स्वागत किया। पटना शहर में देर रात तक कई जगहों पर न्यू ईयर पार्टी हुई, जिसमें शहरवासी भारी संख्या में शामिल हुए। वहीं, नए साल पर सुबह से कोई मंदिर तो कोई पार्क घूमने जा रहे हैं। आज नए साल की पहली सुबह में पटना के महावीर मंदिर में लोगों की भारी भाड़ है। सुबह 5 बजे से ही मंदिरों के पट खोल दिए गए। वहीं, पार्कों, म्यूजियम, तारामंडल, साइंस सिटी, पटना जू में तैयारी कर ली गई है। पहले जानिए इस साल क्या शुभ योग बन रहा है… चतुर्ग्रही योग, बुधादित्य योग और गुरु-प्रदोष में आज नया साल आज नए साल पर ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति से धनु राशि में चतुर्ग्रही योग के साथ बुधादित्य योग, शुभ योग, शुक्ल योग, रवियोग, जयद् योग तथा रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। 2026 की शुरूआत और समापन दोनों ही गुरूवार को होगा। ज्योतिषाचार्य राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि 2026 में राजा गुरू और मंगल मंत्री होंगे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल और गुरू आपस में मित्र ग्रह है। जब ये दोनों साथ होते है तो ज्ञान और साहस दोनों का योग बनता है। ये योग सभी के लिए शुभ फलदायी होते है। इन दोनों ग्रहों के योग से धर्म, आध्यात्म और ऊर्जा में वृद्धि होगी। मंगल के प्रभाव से साहस, पराक्रम में वृद्धि के साथ वाद-विवाद भी बढ़ेगा। वहीं गुरू के असर से धन, भाग्य व संतान के लिए मंगलकारी होगा। अब जानिए पटना के प्रसिद्ध मंदिर और टूरिस्ट स्पॉट में आज क्या खास है… महावीर मंदिर में अयोध्या से आएंगे 10 पुजारी महावीर मंदिर में नए साल के आगमन पर 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा। इस बार 3 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। महावीर मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरण ने बताया कि नए साल पर सुबह 5 बजे आरती के साथ भक्तों के लिए पट खोल दिया जाएगा। फिर 11 बजे आरती होगी, 4 बजे भगवान को भोग चढ़ेगा, फिर शाम में 7:30 बजे और रात 10:30 बजे आरती होगी। लोग 11 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। कोलकाता, बंगलुरू के फूलों से मंदिर की सजावट होगी। भगवान के गर्भ गृह को विशेष रूप से फूलों की माला से सजाया जाएगा। भक्तों को शीघ्र प्रसाद चढ़ाने की सुविधा देने के लिए अयोध्या से 10 पुजारी आ रहे हैं। 3 शिफ्ट में पुजारी काम करेंगे। 180 कारीगर तैयार करेंगे नैवेद्यम प्रसाद महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां होंगी। इसके लिए जीपीओ गोलंबर से मंदिर तक बैरिकेडिंग भी की जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मंदिर के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। इसके अलावा परिसर में एक्स्ट्रा 120 पुलिसकर्मी की भी तैनाती रहेगी। मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा टीम लगाई जाएगी। वहीं, मंदिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। 180 कारीगर नैवेद्यम प्रसाद तैयार करेंगे। प्रसाद वितरण के लिए एक्स्ट्रा काउंटर लगाए जाएंगे। थाईलैंड की जुही, पुणे के गुलाब से सजेगा इस्कॉन मंदिर नए साल पर इस्कॉन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7 बजे खोल दिया जाएगा। यहां भक्त दो पाली में पूजा कर सकेंगे। मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। भगवान के वस्त्रों में चटक रंग का प्रयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खीर वितरित की जाएगी। भजन-कीर्तन के लिए वृंदावन और मायापुर की मंडली को बुलाया गया है। मंदिर को लगभग 8 टन फूलों से सजाया जाएगा। थाईलैंड से जुही, पुणे से गुलाब, कोलकाता और बेंगलुरु से फूल मंगाए जा रहे हैं। सिद्धेश्वरी काली मंदिर में होगा भव्य भंडारा वहीं, बांस घाट स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि नए साल पर माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। माता के दर्शन के लिए सुबह 5 बजे से ही पट खुल जाएंगे, जो की रात 10 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे। कोलकाता के फूलों से मंदिर की सजावट की जाएगी। माता के लिए विशेष रूप से अड़हुल के फूल मंगाए जाएंगे। शाम में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में खीर, सब्जी, पूरी, हलवा, आदि चीजें रहेंगी। पटना जू में मॉर्निंग वॉक, बोटिंग, बैटरी गाड़ी बंद रहेगी नए साल को लेकर पटना जू प्रशासन ने तैयारी कर ली है। भीड़ से निपटने के लिए एक्स्ट्रा 10 काउंटर लगाए जाएंगे। गेट नं- 1 के पास 8 एक्स्ट्रा काउंटर और गेट नं- 2 के पास 2 एक्स्ट्रा काउंटर बढ़ाए जाएंगे, ताकि लोगों को लंबी लाइनों में लगकर इंतजार ना करना पड़े। अभी वर्तमान में दोनों गेट मिलाकर 6 काउंटर से टिकट काटे जा रहे हैं। 1 जनवरी को पास से एंट्री नहीं मिलेगी। दर्शकों को टिकट दिखाकर ही अंदर प्रवेश लेना होगा। मॉर्निंग वॉक, बोटिंग, बैटरी गाड़ी, मछली घर, निशाचर घर और 3डी थिएटर पूरी तरह से बंद रहेगा। लोग सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। नए साल पर महंगा रहेगा पटना जू का टिकट 1 जनवरी के दिन पटना जू घूमने आने वाले लोगों के लिए टिकट के प्राइस में बढ़ोतरी की गई है। पटना जू में व्यस्क को 50 रुपए की जगह 150 रुपए और 5 से 12 वर्ष तक के बच्चे को 20 रुपए की जगह 60 रुपए शुल्क लगेगा। यह बढ़े हुए दाम सिर्फ 1 जनवरी को ही लागू होंगे। पटना जू के डायरेक्टर हेमंत पाटिल ने कहा कि एडवांस टिकट बुकिंग से लोगों को आसानी होगी और चिड़ियाघर में प्रवेश प्रक्रिया तेज होगी। भीड़ का दबाव कम करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात रहेंगे। साप्ताहिक बंदी के दिन आज खुला रहेगा इको पार्क वहीं, पटना के पार्कों की दरें नए साल को लेकर बढ़ाई गई है। इको पार्क नए साल पर सबसे ज्यादा भीड़ वाले स्थानों में गिना जाता है। नए साल के दिन इको पार्क में वयस्कों का टिकट 20 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए और बच्चों का टिकट 10 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है। आज इको पार्क में साप्ताहिक बंदी रहती है, मगर नए साल के कारण आज भी पार्क खुला रहेगा। इसके अलावा शिवाजी पार्क, बोरिंग रोड एसके पुरी चिल्ड्रन पार्क सहित 14 पार्कों में एक जनवरी के लिए टिकट दर में वृद्धि की गई है। वीर कुंवर सिंह पार्क में वयस्कों के लिए टिकट 25 रुपए और बच्चों के लिए 10 रुपए तय किया गया है। वहीं, नवीन सिन्हा पार्क में वयस्क 20 रुपए और बच्चे 10 रुपए के टिकट पर प्रवेश कर सकेंगे। शिवाजी पार्क और पुनाईचक पार्क में भी यही दरें लागू होंगी। इसके अलावा बोरिंग रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में वयस्कों को 25 रुपए और बच्चों को 10 रुपए का टिकट देना होगा। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में लगेंगे दो काउंटर नए साल पर श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में विजिटर्स को लेकर विशेष तैयारी की गई है। एंट्री टिकट के लिए दो काउंटर बनाए हैं। वहीं, साइंस फिल्म और शो के लिए विशेष काउंटर रहेगा। 1 जनवरी को ज्यादा लोगों के आने की संभावना को देखते हुए यह सुविधा दी जाएगी। विज्ञान केंद्र में इवोल्यूशन गैलरी, जुरासिक पार्क, फन साइंस गैलरी, चिल्ड्रेन गैलरी, साइंस ऑन स्फेयर, ऑशियन गैलरी, थ्रीडी साइंस फिल्म थिएटर, साइंस पार्क, डिजिटल तारामंडल आदि है। तारामंडल में चलेंगे 8 शो इनकम टैक्स गोलंबर स्थित तारामंडल में एक ही जगह बैठे-बैठे लोग अंतरिक्ष में घूमने का एहसास ले सकेंगे। यहां भी दर्शकों की भीड़ देखने को मिलेगी। आम दिनों की तरह यहां 1 जनवरी को भी 8 शो चलेंगे। यहां का मुख्य आकर्षण थ्रीडी शो है। प्रत्येक शो लगभग 1 घंटे का होता है और 200 लोगों की क्षमता रहती है। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर 25 कुर्सियों की क्षमता का वर्चुअल रियलिटी थिएटर भी है। इस वर्चुअल रियलिटी थिएटर में चार तरह के शो दिखाए जाएंगे जिसकी ड्यूरेशन 8 से 10 मिनट की होगी। इसमें मिशन टू मार्स, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, रोलर कोस्टर एडवेंचर और जर्नी टू द मून शो शामिल है। बापू टावर में बढ़ाकर किए गए 6 स्लॉट गर्दनीबाग में स्थित बापू टावर में हर दिन पांच स्लॉट में दर्शकों को प्रवेश कराया जाता है। इसमें प्रत्येक स्लॉट दो घंटे का होता है, मगर 1 जनवरी को बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए 6 स्लॉट किया गया है। एक स्लॉट में 100 लोगों का प्रवेश कराया जाएगा। लोगों को बापू टावर आकर टिकट लेना होगा। यह महात्मा गांधी को समर्पित एक आधुनिक संग्रहालय है। यहां उनके जीवन, विचारों और बिहार से जुड़ाव को डिजिटल तरीके से प्रदर्शित किया गया है। दो शिफ्ट में 1000 लोगों का दिया जाएगा प्रवेश राजेंद्र नगर स्थित नवनिर्मित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी में दो शिफ्ट में एक हजार लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भ्रमण कराया जाएगा। हालांकि, सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यकता के अनुसार एक हजार से अधिक लोगों को भी प्रवेश कराया जाएगा।
https://ift.tt/W4c9QGS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply