नई लग्जरी SUV गाड़ियों में दौड़ेगी राजस्थान सरकार, CM भजनलाल ने दी मंजूरी, खर्च होंगे 14 करोड़
राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायकों की गाड़ियां आए दिन खराब हो रही थी. इसकी वजह से मंत्री और विधायकों की ओर से नई गाड़ियों की मांग पिछले लंबे समय से उठ रही थी. सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए अब नई गाड़ियों की खरीद का फैसला लिया है. राजस्थान सरकार अब नई और लक्जरी एसयूवी गाड़ियों में सफर करेगी. मंत्रियों की लगातार मांग के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 41 नई गाड़ियों की खरीद को मंजूरी दे दी है. इन गाड़ियों पर करीब 14 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
सूत्रों के मुताबिक इनमें से 35 गाड़ियों की खरीद प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. सभी वाहन ऑटोमेटिक होंगे और इनकी कीमत बाजार में करीब 55 लाख रुपए तक है. लेकिन टैक्स में छूट और पोर्टल से खरीद के कारण सरकार को ये गाड़ियां 35 से 45 लाख रुपए में मिलेंगी. राजस्थान वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने बताया कि हमारी गाड़ियां तो हर 15 दिन में गेराज में चली जाती है. 3 से 4 लाख किलोमीटर तक गाड़ियां चल चुकी है. पिछले दिनों एक दौरे में विधायकों ने कहा कि अफसरों की गाड़ियां तो हमसे बेहतर हालत में है.
पहले मुख्यमंत्री ने नहीं किए थे हस्ताक्षर
दरअसल, भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही मंत्रियों ने नई गाड़ियों की मांग उठाई थी. पहले मुख्यमंत्री ने इस फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए थे, लेकिन हाल ही में इसे हरी झंडी दे दी गई है. माना जा रहा है कि दिवाली या नवंबर तक ये सभी गाड़ियां सरकार के बेड़े में शामिल हो जाएंगी.
2022 में भी खरीदी गई थी एसयूवी गाड़ियां
राजस्थान मोटर गैराज चालक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि जनवरी 2022 में कांग्रेस सरकार ने मंत्रियों को एसयूवी गाड़ियां दी थीं, जो अब तीन साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं. ज्यादातर गाड़ियां तीन लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं. यही वजह है कि नए वाहनों की मांग उठी थी.
40 गाड़ियां होंगी सफेद और एक होगी काली
राजस्थान मोटर गैराज चालक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार 40 गाड़ियां सफेद रंग की होंगी, जबकि एक गाड़ी काले रंग की होगी. काले रंग वाली वाली गाड़ी राज्यपाल के दिल्ली दौरे के लिए खरीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि वहीं कुछ मंत्री जैसे दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह, किरोड़ी मीना और संजय शर्मा फिलहाल अपनी निजी लग्जरी गाड़ियों से ही सफर कर रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SLTtqEx
Leave a Reply