कैमूर के भभुआ में महान शिक्षाविद भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर दो सत्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रत्नेश चंचल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को महामना मालवीय और अटल जी के विचारों से परिचित कराना है, ताकि वे राष्ट्र, समाज, राजनीति और शिक्षा के महत्व को सही रूप में समझ सकें। मालवीय और अटल के राष्ट्रवादी विचारों पर चर्चा कार्यक्रम के पहले सत्र में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने पंडित मदन मोहन मालवीय के शैक्षणिक योगदान और अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रवादी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भुवनेश्वर द्विवेदी और पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि महामना मालवीय शिक्षा के ऐसे सूर्य थे, जिन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर दुनिया को यह संदेश दिया कि शिक्षा सर्वोपरि है।
https://ift.tt/wmIuhHL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply