बांका जिले के रजौन पुलिस ने मंगलवार को धौनी रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर 35 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। यह शराब लावारिस हालत में मिली, हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कोई तस्कर पकड़ा नहीं जा सका। गुप्त सूचना मिली थी थानाप्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धौनी रेलवे स्टेशन के पास शराब रखी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन के पास एक बोरा संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। शक होने पर पुलिस ने बोरे की तलाशी ली, जिसमें से 35 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त कर थाने लाया गया पुलिस ने आसपास के इलाके और रेलवे स्टेशन परिसर में शराब तस्कर की तलाश की, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। बरामद शराब को जब्त कर थाने लाया गया है। इस मामले में अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/uaAtSnh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply