दरभंगा जिला का बुधवार को 152वां स्थापना दिवस मनाया गया। लहेरियासराय के दरभंगा ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन की ओर से भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता और जिलाधिकारी कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि 2025 के आखिरी दिन जिले का स्थापना दिवस और नए साल के आगाज का जश्न एक साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 1875 को दरभंगा जिला अस्तित्व में आया था। उन्होंने मिथिला की सांस्कृतिक पहचान, मैथिली भाषा, मिथिला पेंटिंग, शैक्षणिक संस्थानों, ऐतिहासिक धरोहरों एवं पर्यटन स्थलों पर बातचीत की। जिलाधिकारी ने कहा कि दरभंगा तेजी से एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित हो रहा है। एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, AIIMS निर्माण, मेट्रो डीपीआर, दरभंगा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स, दिघी और गंगा सागर पोखरों का सौंदर्यीकरण जिले की विकास यात्रा को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शी एवं न्यायप्रिय प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विरासत मिथिला की पहचान राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने दरभंगा की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विरासत के बारे में कहा कि ये मिथिला की पहचान है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने AIIMS, दरभंगा एयरपोर्ट, तारामंडल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शहरी विकास से जुड़े कार्यों को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। बिहार सरकार मंत्री मुरारी मोहन झा ने स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन योजनाओं की बात करते हुए कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की नई तस्वीर उभर रही है। मंत्री समाज कल्याण मदन सहनी ने कहा कि मिथिला और दरभंगा के 152 वर्षों के इतिहास में यहां की जनता और विभूतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और कंबल बांटे गए कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री मदन झा के हाथों दिव्यांगों को मोटर से चलने वाले ट्राइसाइकिल भी दिए गए और ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल भी बांटा गया। साथ ही स्थापना दिवस पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, कलाकार एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
https://ift.tt/tHUfWGw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply