खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित धुतौली पंचायत के पश्चिमी बहियार में बेमौसम बारिश के कारण हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में या तो फसलें खड़ी हैं या कटाई के बाद वहीं पड़ी हुई हैं। इस स्थिति से किसानों को खरीफ फसल के नुकसान के साथ-साथ रबी की बुवाई में भी बाधा आ रही है। खेतों में धान खड़ा या कटा पड़ा है स्थानीय किसान गौतम कुमार, राहुल कुमार, प्रीतम राम, सोगारथ साह और सुनील कुमार ने बताया कि बेमौसम बारिश से धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अगहन पूर्णिमा (6 दिसंबर) तक खेतों में धान खड़ा या कटा हुआ पड़ा है, जिससे रबी की बुवाई के लिए खेतों को तैयार करना संभव नहीं हो पा रहा है। रबी की बुवाई प्रभावित इस कारण रबी की बुवाई भी प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल बर्बाद होने के बावजूद उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। मुआवजे के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास के अनुसार, सरकार और विभागीय निर्देशों के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि विभाग इन आवेदनों की जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करेगा, जिसके आधार पर किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सरकार ने आवेदन के लिए 10 दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित की है।
https://ift.tt/K8uImkY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply