बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- भारत में जहां भी बुलाया जाएगा, वहां गीता पाठ करेंगे। हम देशद्रोही थोड़े ही हैं। सनातन के काम करने वाले हैं, हर जगह जाते हैं। पश्चिम बंगाल भी हमारा है। विपक्ष का आरोप है कि शास्त्री अक्सर वहीं जाते हैं, जहां चुनाव होते हैं। इस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- हम किसी राजनीतिक दल के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए हमारा कोई राजनीतिक विपक्ष नहीं है। बाकी दृष्टि आपकी है। बंगाल में बाबरी विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा- वहीं जाकर बोलेंगे, खबर आप तक आ जाएगी। मुस्कराते हुए आगे कहा- ये राजनेताओं के काम हैं। हम धार्मिक गुरु हैं। हमसे गीता पाठ और रामायण के बारे में पूछो। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे पश्चिम बंगाल में होने वाले गीता पाठ कार्यक्रम के बारे में बात की। साध्वी ऋतंभरा बोलीं- न बाबर स्वीकार, न बाबरी स्वीकार
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा- ‘ये तो वोट बैंक की राजनीति है। न बाबर स्वीकार किया जा सकता है, न बाबरी स्वीकार की जा सकती है। इस देश में किसी भी मजहब के व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा- वो जो आक्रमणकारी रहे, जिन्होंने हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाई, जिन्होंने हमारे पूज्य श्रीराम के मंदिर को ध्वस्त किया और अपने गंदे इरादे व्यक्त किए, उनका नाम भी यहां नहीं लिया जाना चाहिए। उनके नाम पर मस्जिद बनाई जाती है तो यह समझना चाहिए कि वोट की राजनीति व्यक्ति को कितना नीचे गिरा सकती है। भारत बहुत गहरा है, इन सब बातों से इस पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। अब जानिए, क्या है बाबरी विवाद? 2000 संतों और 5 लाख लोगों के साथ गीता पाठ
सनातन संस्कृति संसद की ओर से 7 दिसंबर 2025 को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में गीता जयंती के अवसर पर सामूहिक भगवद गीता पाठ किया जाएगा। आयोजन में 2000 संतों और 5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु रामदेव भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
https://ift.tt/a3A826r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply