रेवाड़ी। धारूहेड़ा से एक नाबालिग छात्रा प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। फरार होने के बाद नाबालिग के प्रेमी ने छात्रा के पिता को फोन किया और अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए फोन किया। पिता की सूचना के बाद पुलिस धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस नाबालिग को बरामद करने के लिए बिहार के लिए रवाना हो गई। यूपी का रहने वाला है परिवार नाबालिग का परिवार मूल रूप से यूपी के फिरोजाबाद जिले के गांव नगंला थाना स्कीमपुर के रहने वाला है। छात्रा के पिता धारूहेड़ा की एक कंपनी में काम करते हैं। प्रेमी के साथ फरा हुई नाबालिग गांव में ही पढ़ती है और दो माह पहले ही पिता के पास आई थी। पड़ोस में रहता है आरोपी नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद निवासी आशीश पांडेय उसके पड़ोस में रहता है। वह 11 दिसंबर की शाम उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ बिहार ले गया। जब मेरी बेटी ने साथ रहने से मना किया तो आशीश ने स्वयं फोन कर इसकी सूचना दी। आरोपी की लोकेशन ट्रेस, पुलिस टीम रवाना सेक्टर छह थाना पुलिस प्रभारी सचिन कुंडू ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस हो होने के बाद पुलिस की टीम का रवाना कर दिया गया है। फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/YOh9Aib
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply