भास्कर न्यूज| विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगौली-मंदा पैक्स में विपणन वर्ष 2025-2026 के लिए धान अधिप्राप्ति का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय किसानों में भारी रोष है। पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार “वत्स” ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है। अध्यक्ष “वत्स” ने बताया कि लगभग 45 दिन से अधिक का समय बीत चुका है और 61 से अधिक किसानों ने धान बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर रखा है। इसके बावजूद, जिला टास्क फोर्स द्वारा अभी तक गंगौली-मंदा पैक्स का चयन धान अधिप्राप्ति के लिए नहीं किया गया है। अधिप्राप्ति का समय बीतता जा रहा है, और हमारे पंचायत के निबंधित किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं। इसके लिए कई बार संबंधित पदाधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से आग्रह किया, लेकिन किसी ने रुचि नहीं ली। मामले की गंभीरता बताते हुए उन्होंने कहा कि पुराने प्रबंधक को गंभीर अनियमितताओं के चलते 30 अक्टूबर 2025 को प्रबंध समिति द्वारा हटा दिया गया था, और नए प्रबंधक के चयन की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है। हालांकि, संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की निष्क्रियता के कारण प्रबंधक चयन की प्रक्रिया विधिवत रूप से पूर्ण नहीं हो पाई है। प्रबंधक का पद रिक्त होने से न केवल धान अधिप्राप्ति रुकी है, बल्कि पैक्स के अन्य महत्वपूर्ण कार्य जैसे ई-पैक्स के तहत डे ओपेन-डे इंड,खाद व्यवसाय और जन वितरण प्रणाली भी लगातार प्रभावित हो रहे हैं।
https://ift.tt/ZUydsWr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply