खगड़िया| नगर परिषद खगड़िया के 24 वार्ड पार्षदों ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की। पार्षदों ने बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा-48 के तहत हर माह कम से कम एक बार बोर्ड की साधारण बैठक अनिवार्य है, लेकिन कई महीनों से बैठक नहीं हो रही है। पार्षदों का कहना है कि बैठक न होने से शहर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने, जलजमाव की समस्या का समाधान करने, गरीबों को पक्का आवास दिलाने तथा अंत्येष्टि सहायता राशि उपलब्ध कराने जैसे जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। खगड़िया| परबत्ता के ग्राम खीराडीह में किसान दिनेश तांती के खेत पर खरीफ धान फसल कटनी का निरीक्षण उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया द्वारा किया गया। 50 मीटर क्षेत्र में किए गए कटनी प्रयोग में 30.620 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई, जिससे प्रति हेक्टेयर औसत उपज दर 61.24 क्विंटल आंकी गई। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त अभिषेक पलासिया सहित जिला एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, कृषि विभाग के पदाधिकारी व अन्य थे। (रेट प्रति 10 ग्राम में, जीएसटी एक्स्ट्रा) बदलाव नहीं बदलाव नहीं +1 300
https://ift.tt/aoif9dG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply