सिटी रिपोर्टर| नवादा खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति की प्रगति को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने की। इसमें विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था के तहत किसानों से धान खरीद की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाई जाए और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि क्रय किए गए धान के विरुद्ध किसानों को हर हाल में 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाए। साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार नवादा जिले में कुल 154 पैक्स और व्यापार मंडल चयनित हैं, जिनमें 144 पैक्स और 10 व्यापार मंडल शामिल हैं। अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 में अब तक 16 हजार 448 किसानों ने धान बिक्री के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया है। जिले को 97 हजार 369 मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य मिला है। इसके विरुद्ध अब तक 8 हजार 601.971 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। अधिप्राप्ति में 1 हजार 94 किसान शामिल रहे हैं, औसत प्रति किसान 7.86 मीट्रिक टन रहा है। अब तक 601 किसानों को भुगतान किया जा चुका है, जबकि समतुल्य सीएमआर की मात्रा 5 हजार 907.832 मीट्रिक टन दर्ज की गई है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सिरदला और मेसकौर प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
https://ift.tt/CcdohVj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply